Home » HP-1 •
कांगड़ा » कांगड़ा के चंबी ग्राउंड में होगी राहुल गांधी की रैली, 50 हजार की भीड़ का लक्ष्य
कांगड़ा के चंबी ग्राउंड में होगी राहुल गांधी की रैली, 50 हजार की भीड़ का लक्ष्य
Update: Wednesday, February 27, 2019 @ 7:41 PM
शिमला। कांग्रेस (Congress) ने अंततः अपनी रैली के लिए उसी जगह को चुना है, जहां हाल में
बीजेपी (BJP) ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया था। यानी कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली के लिए पार्टी ने कांगड़ा (Kangra) जिले के शाहपुर (Shahpur) विधानसभा क्षेत्र के तहत आते चंबी ग्राउंड (Chambi Ground) को ही फाइनल किया है। रैली 7 मार्च को होगी।
इसी रैली के साथ राहुल राज्य में लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे। राहुल की रैली के लिए पार्टी ने 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सभी नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। पार्टी के महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि सभी नेताओं से बातचीत के बाद ही रैली को कांगड़ा के शाहपुर स्थित चंबी ग्राउंड में करने का फैसला लिया गया है।