- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आधे से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुका है इससे पता चल रहा है कि बीजेपी (BJP) हार रही है। चुनावी भाषणों में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का जिक्र करने पर राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेना उनकी निजी संपत्ति नहीं है। अगर वे कहते हैं कि उनकी सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है। उन्होंने कहा कि पीएम के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है। जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते। इसलिए वो राफेल (Rafael) मामले में डिबेट नहीं करना चाह रहे।
#ArmySeMaafiMaangoModi pic.twitter.com/yKl3Tx0797
— Himachal Congress (@INCHimachal) May 4, 2019
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में ये भी कहा है कि मोदी मुझसे जहां चाहे 10 मिनट डिबेट कर लें,सिर्फ उसके लिए मैं अंबानी के घर नहीं आउंगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मसूद अजहर एक आतंकवादी हैए उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए लेकिन उसे पाकिस्तान किसने भेजा था। कांग्रेस ने कभी किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा, हम ऐसा कभी नहीं कर सकते। आतंकवाद से सख्ती से निपटना होगा। हम मोदी सरकार की तुलना में इससे ज्यादा कड़ाई से निपटेंगे।
- Advertisement -