- Advertisement -
नई दिल्ली। खुद को भगवान विष्णु का अवतार ‘कल्कि भगवान’ (religious leader Kalki Bhagwan) कहने वाले धर्मगुरु विजय कुमार नायडू और उनके बेटे कृष्ण के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्थित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) में आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति (undisclosed assets) का पता चला है। बता दें कि एक बीमा कंपनी में क्लर्क की नौकरी छोड़कर धर्मगुरु बने विजय पर ज़मीन हड़पने के भी आरोप लग चुके हैं। आयकर विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि ये संस्था अपनी कमाई को छिपा रही है. इसके बाद आयकर विभाग ने इस संस्था के 40 ठिकानों पर छापा मारा.
यह भी पढ़ें :-रैली के बाद अचानक नाचने लगे असदुद्दीन ओवैसी, वीडियो हुआ वायरल
Four teams from Chennai's Income Tax department, conduct searches at the famous Kalki Bhagwan- located at Varadayya palem in Chittoor district of AP. pic.twitter.com/dGbfM0XxDH
— @CoreenaSuares (@CoreenaSuares2) October 16, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नै, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के चित्तूर के साथ-साथ 40 अन्य जगहों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और 1271 कैरेट (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये) हीरा बरामद किया गया है। छापे की कार्रवाई अभी भी चल रही है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस समूह ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों में निवेश किया है। बता दें कि आध्यात्मिक गुरु की कंपनियां कल्याण पाठ्यक्रम (Wellness courses) का संचालन करती हैं। एकात्म दर्शन पर आधारित इन पाठ्यक्रमों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन वरदैयापालम, चेन्नई व बेंगलुरु स्थित कई आवासीय परिसरों में किया जाता है।
- Advertisement -