- Advertisement -
सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से भानुपल्ली.बिलासपुर.लेह रेलवे लाइन का काम तेजी के साथ चल रहा है। इसी के मद्देनजर बिलासपुर के जगातखाना में 1900 मीटर लंबी टनल नम्बर 13 के 150 मीटर हिस्से को ब्रेक थ्रू करने का काम किया है जिससे रेलवे विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबन्धक अनमोल नागपाल ने ब्रेक थ्रू किया है। गौरतलब है कि भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक 52 किलोमीटर रेलवे लाइन पर 07 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा जिसमें 20 टनल व 26 बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है । इसके साथ ही 07 रेलवे स्टेशन बनाये जाएंगे जिसमें बिलासपुर व बरमाणा मुख्य रेलवे स्टेशन होंगे। वहीं टनल 13 के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम के दौरान रेलवे मार्ग निर्माण कम्पनी के इंजीनियर्स व कर्मचारी भी मौजूद रहे और 150 मीटर टनल के दोनों छोरों को मिलते देखा। वहीं रेलवे विकास निगम के संयुक्त महाप्रबंधक अनमोल नागपाल ने कहा कि मार्च 2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको लेकर काफी तेजी के साथ काम चला हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस रेलवे प्रोजेक्ट्स में 20 टनल में से बिलासपुर तक 16 पर काम चला हुआ है और 20 किलोमीटर के दायरे में 07 टनल का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 26 ब्रिजों में से 12 का काम चला हुआ है। वहीं अनमोल नागपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और इसकी भौगोलिक स्थित काफी भिन्न है। इसलिए टनल का निर्माण करना एक चुनौती भरा काम है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है।
- Advertisement -