- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के चायवाला होने की बहस ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। दरअसल हाल ही में फाइल की गई एक RTI का जवाब देते हुए रेलवे ने साफ कह दिया है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम की ‘मोदी जी’ चाय बेचा करते थे। रेलवे ने कहा कि रेलवे बोर्ड के पर्यटन और खानपान निदेशालय की टीजी ब्रांच में ऐसी किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है। RTI के जवाब में बताया गया कि रेलवे बोर्ड के पर्यटन और खानपान निदेशालय की टीजी ब्रांच के पास पीएम मोदी के चाय बेचने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी मोदी खुद कई बार सार्वजिनक तौर पर कह चुके हैं कि उन्होंने बचपन में चाय बेची है। इसके बाद वे आरएसएस से जुड़ गए। हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस को अभी भी हैरानी है कि एक चायवाला पीएम बन गया। वहीं मोदी ने जब 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा तो खुद को एक चायवाला बताया था।
बता दें कि यह RTI कांग्रेस समर्थक और सामाजिक कार्यकर्त्ता तहसीन पूनावाला द्वारा दायर की गई थी। जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि क्या रेलवे के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर या नरेंद्र मोदी को स्टेशन या ट्रेन में चाय बेचने के लिए निर्गत आधिकारिक पास उपलब्ध है?, जिससे पता चले कि पीएम मोदी ने चाय बेची थी।
- Advertisement -