-
Advertisement
यात्री कम हों तो दिन में स्लीपर बन जाएगा जनरल कोच, रेलवे के आदेश जारी
नई दिल्ली। अब ट्रेन के स्लीपर कोच (Sleeper Coach) में यात्रा करना और भी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि अगर आपके कोच में यात्री कम हैं तो जनरल कोच (General Coach) के यात्रियों को भी दिन में उसी कोच में सवार होने की इजाजत मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने 21 अगस्त को निर्देश दिया है कि जिन ट्रेनों के स्लीपर कोच में यात्री कम हों, उन्हें जनरल कोच बना दिया जाए। खासतौर पर दिन के समय चलने वाली ट्रेनों में ऐसा करने का निर्देश दिया गया है।
इसका उद्देश्य है कि रेलवे को अतिरिक्त रेवेन्यू (Additional Revenue) भी मिले और थोड़ी दूर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिले। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, जब तक ट्रेन नहीं छूटती तब तक जनरल क्लास के टिकट जारी किए जाते हैं। इसकी कोई सीमा भी नहीं है। ऐसे में जनरल कोच में काफी भीड़ हो जाती है।
यह भी पढ़े:ट्रेनों में AC चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25% तक घटा
सीमा से दोगुने यात्री जनरल कोच में
जनरल कोच की सीमा 90 यात्रियों की है। लेकिन इसमें 180 से भी ज्यादा यात्री आमतौर पर सफर करते हैं। कोविड काल के दौरान जनरल कोच में आरक्षित टिकट (Reserved Ticket) दिए जा रहे थे, जिन्हें अब असीमित कर दिया गया है। इसीलिए जनरल कोच में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। जनरल कोच में भीड़ बढ़ने की वजह यह भी है कि रेलवे ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए थ्री टायर एसी कोच की संख्या बढ़ा दी है। जनरल कोच के मुकाबले इससे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है।