- Advertisement -
पांवटा साहिब। फर्जी रेलवे टिकट की शिकायतों को लेकर रेलवे पुलिस ने पांवटा में दबिश दी। कालका से पहुंची टीम ने पांवटा साहिब (Paonta sahib) के एक रेलवे बुकिंग काउंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सारा रिकार्ड खंगाला और पांवटा से बुक हुई टिकटों की भी जांच की। टीम में शामिल अधिकारी ने अन्य डाटा रिकार्ड की भी जांच की। बताया जा रहा है कि टीम ने लैपटॉप आदि भी कब्जे में लिया है।
रेलवे पुलिस की ये कार्रवाई बीती रात की गई। बता दें कि रेलवे टिकट में फर्जीवाड़े की शिकायतों (Complaints) के बाद टीम यहां पहुंची है। रेलवे के नकली टिकट बनाकर ग्राहकों को ठगने की शिकायतें रेलवे को मिल रही थीं। इस पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। टीम में रेलवे पुलिस के एसआई और एएसआई आदि अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।
- Advertisement -