Home » देश-दुनिया » स्टेशन आने का इंतजार क्यों ? ट्रेन में बैठे ही दर्ज होगा FIR
स्टेशन आने का इंतजार क्यों ? ट्रेन में बैठे ही दर्ज होगा FIR
Update: Monday, October 15, 2018 @ 10:33 AM
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे आर मित्र एप के बाद एक और नया
मोबाइल एप लांच करने जा रहा है।
इस एप की मदद से मुसाफिर ट्रेन में बैठे ही जीरो FIR दर्ज कर सकेंगे। यह एप उन यात्रियों के लिए राहत का काम करेगा, जो चलती ट्रेन में चोरी या किसी आपराधिक गतिविधि के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मुसाफिरों को अगले स्टेशन पर गाड़ी रुकने का इंतजार करना पड़ता है।
होगी जीरो FIR
रेलवे यह एप अपराधों से निपटने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जारी करेगा।
इसमें पैसेंजर्स ट्रेन में बैठे-बैठे अपने मोबाइल से FIR कर सकेंगे। उत्पीड़न, चोरी, महिलाओं के खिलाफ अपराध किसी भी तरह की शिकायत आप इस ऐप के जरिये करा सकते हैं। इसके तहत दर्ज शिकायत को ‘जीरो प्राथमिकी’ माना जाएगा और तुरंत जांच शुरू दी जाएगी। यात्री चलती ट्रेन में ही किसी भी समय मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जीरो FIR दर्ज होते ही तुरंत मामले की जांच शुरू हो जाएगी और अगले स्टेशन पर गाड़ी पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ पीड़ित यात्री तक पहुंचेगी।
महिलाओं के लिए पैनिक बटन
एप में महिलाओं के लिए एक पैनिक बटन भी होगा। पिछले साल 14 दिसम्बर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि रेलवे एक ऐसी एप लाये, जिससे सफर कर रहे यात्रियों की परेशानियों को जल्दी से दूर किया जा सके। इस एप के अलावा यात्री चाहें तो ऑफलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।