Home » देश-दुनिया » ट्रेन में चाय बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहा Toilet का पानी
ट्रेन में चाय बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहा Toilet का पानी
Update: Thursday, May 3, 2018 @ 1:44 PM
नई दिल्ली। आप किसी सफर पर हों और चाय की एक गरमा-गरम प्याली मिल जाए तो बात ही कुछ और होती है। लेकिन क्या हो अगर आपको पता लगे कि जो चाय आप मजे से चुस्कियां ले कर पी रहे हैं, दरअसल में वो Toilet वाली चाय है, तो ? जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर। जहां चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस का एक Video Viral हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद लिया एक्शन
इस Video में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रेन में चाय बनाने के लिए Toilet के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये Video बीते साल दिसंबर का है। वहीं इस घटना पर रेलवे ने कड़ा रुख दिखाते हुए वेंडर पर कड़ी कार्रवाई की और उसपर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बहरहाल, एक ओर सरकार द्वारा किए जा रहे Bullet Train के दावों के बीच इस तरह की शर्मनाक घटना का सामने आना रेलवे की कार्यप्रणाली और सरकार के दावों पर एक बड़ा सवालिया निशान है।