-
Advertisement
Himachal: मौसम ने ली करवट; मैदानी क्षेत्रों में झमाझम हो रही बारिश, पहाड़ों पर Snowfall
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में जहां शाम के समय बारिश (Rain) हो रही है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है। प्रदेश कि कई हिस्सों में करीब ढाई माह बाद रविवार को हो रही बारिश से लोगों को शुष्क मौसम से भी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से रोहतांग दर्रे समेत ऊंची चोटियों पर दिनभर हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा। जिससे प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने रविवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया हुआ है। सोमवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर #Snowfall से निचले इलाकों में ठिठुरन, यलो अलर्ट जारी
रविवार को राजधानी शिमला में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं प्रदेश के धर्मशाला, कुल्लू मनाली सहित जिला ऊना में हुई बारिश से लोगों को शुष्क मौसम से राहत मिली है। ऊना जिला में लगभग ढाई माह पूर्व पांच सितंबर को बारिश हुई थी। जिसके बाद से लोगों को अब तक सूखे मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, रविवार को यहां सुबह से ही छाए बादलों के बीच मौसम खराब था। शाम करीब पांच बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। जनजातीय जिला लाहुल (Lahaul) की ऊंची चोटियों पर रविवार सुबह हल्का हिमपात हुआ। पहाड़ों पर हल्के हिमपात से पारा लुढ़क गया है। लाहुल में हो रही ताजा बर्फबारी के चलते लेह जाने वाले सेना और अन्य वाहनों को जिस्पा में रोका गया है, जबकि मनाली की तरफ से रोहतांग दर्रे से जाने वाले वाहनों को गुलाबा से आगे नहीं जाने दिया गया है। अटल टनल (Atal tunnel) के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर भी बर्फबारी जारी है। उधर, रोहतांग दर्रे समेत बारालाचा और जिंगजिंगबार में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मौसम के बदलते तेवरों को देखते हुए पर्यटकों (Tourist) और आम लोगों से रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग व जलोड़ी दर्रा होकर ना जाने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू होते ही घाटी में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार को मौसम बदलने से अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group