- Advertisement -
चंबा। कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू (Curfew)उपर से बिगड़ते मौसम में बाहरी राज्यों से भीख मांगने पहुंचे लोगों की दिक्कत बढ़ा दी है। जिला चंबा( Chamba Distt)में बीते दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण बाहरी राज्यों से जिला चंबा में भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करने वाले भिखारियों को पूरी रात ठंड से ठिठुरना पड़। हालांकि, चंबा पुराना बस अड्डा में एक रैन बसेरा( Rain shelter)भी है, लेकिन पिछले एक साल से उसपर ताला लटका हुआ है।
ऐसे में एक तरफ कोरोना( Corona)का खौफ है वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों से आए इन लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। ना ही इन्हें समय पर खाना मिल रहा है ना ही रहने के लिए छत मिल पाई है। जब से पूरे हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है तब से इन लोगों ने जिला चंबा के मुख्यालय बाजार में ही दिन रात काटे हुए हैं। कभी पुलिस के जवान खाना खिला रहे हैं तो कभी कोई समाजसेवी खाना खिला रहा है। ऐसे में अभी 17 दिन कर्फ्यू बाकी है।
- Advertisement -