- Advertisement -
उना। जिला मुख्यालय ऊना (Una) का मिनी सचिवालय (Mini Secretariat) आज पानी-पानी हो गया। शहरभर में हुई बरसात का सारा पानी (Water) मिनी सचिवालय में आकर जमा हो गया। मंगलवार को हालांकि,बारिश कुछ देर के लिए ही हुई पर पानी इतना बरसा कि आपदा प्रबंधन के सभी दावे फेल नजर आए।
इस बरसात के मौसम में लगातार दूसरी मर्तबा मिनी सचिवालय में पानी भरा है। हालत ये रही कि फायर ब्रिगेड की मदद से मिनी सचिवालय कोर्ट कांपलेक्स से पानी को बाहर निकाला गया। इस दौरान आवाजाही में भारी दिक्कतें पेश आई।
- Advertisement -