-
Advertisement
Himachal: मोगीनंद में हर्बल उद्योग में घुसा बरसाती पानी, जाहू का बस अड्डा बना तलाब
नाहन। मानसून की पहली ही बारिश (Rain) ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb) के मोगीनंद में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने भारी कहर बरपाया। यहां स्थित हर्बल उत्पाद बनाने इंडो फाइटो उद्योग (herbal industry( कैम में पानी घुसने से भारी नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि उद्योग के साथ बने बरसाती नाले में जलस्तर अचानक बढ़ गया और नाले का बरसाती पानी इस उद्योग में जा घुसा। जिससे उद्योग में तैयार मालए प्रोसेसिंग में चल रहा मालए रॉ मेटेरियल, बिजली के पैनल व मोटर आदि सामान को नुकसान पहुंचा है। उद्योग के प्रबंधक निदेशक डॉ. दान सिंह ने बताया कि बारिश का पानी उद्योग में 4 से 5 फ़ीट तक भर गया था, जिसके कारण दो करोड़ के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: घरों में घुसा बारिश का मलबा , खुले आसमान के नीचे लोगों ने बिताई रात
उद्योग को इससे अधिक नुकसान भी हो सकता है। उधर, नाहन तहसील की ग्राम पंचायत रामाधौण में बीती रात तेज बारिश से चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ-साथ लोगों की ऊपजाऊ जमीन भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है। पंचायत के प्रधान रामकुमार ने बताया कि बीती राज तेज बारिश से खेतों में लगी धान, मक्के और चैरी को नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि वह मौके का मुयाअना कर किसानों को उचित मुआवजा राशि जारी करे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने ली करवट : हिल्स क्वीन में सुबह से छाए काले बादल, हो रही बारिश
इसी तरह से हमीरपुर (Hamirpur) जिला में हुई मूसलाधार वर्षा से सीर और ज्बोठी खड्ड में बारिश का पानी (Rain Water) आ गया। इससे दो जिलो हमीरपुर और मंडी के गांवों को जोड़ने वाली जाहू से सुलपुर-बही सड़क का आपस में संपर्क टूट गया तथा वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं भारी बारिश के कारण जाहू बस अड्डा तालाब बन गया है। बस अड्डे (Bus Stand) के पानी की निकासी बंद होने के कारण बारिश का पानी बस अड्डे में जमा हो गया और फिर दुकानों में जा घुसा, जिससे दुकानदारों (Shopkeepers) को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व परिवहन विभाग के अधिकारी कई बार बस अड्डे का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन बस अड्डे की खराब हालात की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे दुकानदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group