-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/09/Blp.jpg)
हिमाचलः नैना देवी में घरों -दुकानों में घुसा बारिश का पानी, भाखड़ा डैम नंगल मार्ग बंद
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में हो रही तेज बारिश के कारण जगह- जगह से नुकसान होने की सूचनाएं मिल रही। मनाली के बरुआ गांव में जहां लोगों के घरों में जहां नाले का पानी घुस गया वहीं पर जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर तेज बारिश के कारण शक्तिपीठ नैना देवी में घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। तेज बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण भाखड़ा डैम नंगल-नैना देवी मार्ग बंद हो गया है। जिसके चलते नंगल डैम जाने वाले श्रद्धालुओं को बाया आनंदपुर साहिब भेजा गया है। तेज हवाओं व बिजली कड़कने के कारण नैना देवी में विद्युत सप्लाई भी ठप पड़ गई है।
तेज बारिश ने जहां दुकानदारों को बेहाल कर दिया वहीं पर स्थानीय लोगों को भी बारिश के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। तेज हवाओं व बारिश के बीच श्रद्धालु कंबल ओढ़ कर माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। उधर डैम नंगल रोड मार्ग बंद हैं लेकिन स्थानीय लोग व प्रसासन वार्ग बहाल करने में जुटे हुए हैं। नैना देवी-आनंदपुर साहिब कोला वाला टोबा सड़क पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाली में जुटा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group