-
Advertisement
हिमाचल में इन चिकित्सकों को 15600 रुपए मिले प्रारंभिक वेतन, नए पद किए जाएं सृजित
मंडी। हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सकों की वेतन विसंगतियों को दूर करना एसोसिएशन का लक्ष्य रहेगा, यह बात गुरुवार को मंडी में हिमाचल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (Himachal Ayurvedic Medical Officers Association) के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार गौतम ने कहा कि एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार (State Govt) से आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रारंभिक वेतन (initial salary ) 15600 रुपए देने की मांग उठाई है, वहीं चिकित्सकों के लिए आयुष कैडर प्रदान करना भी प्रमुख मांग में शामिल हैं। प्रदेश में नए पदों को सृजित करने और प्रमोशन के लिए चैनल बनाने की मांग भी प्रदेश सरकार से उठाई है।
यह भी पढ़ें: वैकेंसी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 16 रिक्त पद पर जल्द होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन ने पहले भी सरकार के समक्ष अपनी कई मांगे रखी थी जिन्हें सरकार ने समय रहते पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश सरकार एसोसिएशन की इन मांगों को भी जल्द पूरा करेगी। वहीं, इससे पूर्व एसोसिएशन द्वारा मंडी (Mandi) में एक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें पुराने कार्यकारिणी (Executive) को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें 36 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चयन किया गया। कार्यकारिणी में डॉ. शिव कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. देव वर्मा, डॉ अभिषेक भारद्वाज, डॉ अमित चौधरी, डॉ जयपाल गर्ग और डॉ विक्रांत कौंडल को उपाध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र कॉल मुख्य संरक्षक, डॉ नरेश शर्मा संरक्षक, डॉ संदीप जम्बाल, डॉ हितेश, डॉ अभिषेक शर्मा और डॉ पंकज डोगरा सह सचिव, डॉ अभिषेक ठाकुर को प्रेस सचिव चुना गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group