- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/रैहन। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के पक्ष में केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आज रैहन में रैली निकाली। रैली रैहन खेल के मैदान से शुरू हुई और यहां के निजी पैलेस में संपन्न हुई। रैली में फतेहपुर, नूरपुर (Nurpur), जवाली (Jawali) व फतेहपुर मंडल के अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मांडविया ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के मामले में कांग्रेस (Congress) लोगों को गुमराह कर रही है।
नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह संशोधन केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाई के लिए है। क्योंकि वहां पर इन वर्गों को अल्पसंख्यक होने के चलते प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
केसीसी बैंक (KCCB) के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को नगारिकता संशोधन एक्ट (CAA) की चिंता नहीं है, बल्कि धारा 370 कैसे हटी व राम मंदिर का निर्णय कैसे हुआ की फिक्र है। तभी कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल बवाल कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने कहा कि इस कानून का जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह देश विरोधी ताकतों के इशारों पर कर रहे हैं।
- Advertisement -