-
Advertisement
Raj Bhavan | Breaking | Sukhu Govt |
/
HP-1
/
Jan 04 20251 week ago
शिमला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस के नेता अपनी ओछी राजनीति चमकाने के लिए राज्यपाल के उच्चतम कार्यालय के ऊपर दोषारोपण करके और उस विशिष्ट स्थान के महत्व को कम करने में जुटे हुए हैं यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है निंदनीय है आपको राजनीतिक क्षेत्र में अपनी राजनीति चमकानी है उसके लिए राज्यपाल का दुरुपयोग मत करें यह हम बिल्कुल स्पष्ट शब्दों में कहना चाहेंगे यह हिमाचल के हित में कदापि नहीं है।
Tags