- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने सोमवार को यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच ईवीएम के मुद्दे (EVM issue) पर चर्चा हुई। 10 जनपथ पर हुई करीब 40 मिनट तक चली इस मीटिंग के दौरान महाराष्ट्र चुनाव पर भी बात हुई। इससे पहले ठाकरे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिले और इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्रों (ballot) से कराने की मांग की। ठाकरे ने चुनाव आयोग को “देश में चुनाव प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने” के बारे में पत्र लिखा है।
उन्होंने इस पत्र में लिखा कि ईवीएम के बारे में पिछले कुछ वर्षों में चुनाव को लेकर जिस तरह से सवाल उठाए गए हैं, उससे व्यक्तियों ने असंतोष व्यक्त किया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप बैलेट पेपर से चुनाव कराएं। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव सिर्फ बैलेट पेपर से कराए जाएं। गौरतलब है कि ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां अक्सर सवाल उठाती रही हैं. ठाकरे ने कहा मतदाताओं के मन में संदेह है कि उनके द्वारा डाला गया मत उनके पसंदीदा उम्मीदवार को नहीं गया। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को मतपत्र की तरफ लौटना चाहिए और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव इसी के जरिए कराना चाहिए। हमें पूरी आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।
- Advertisement -