- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha Election) को स्थिगत कर दिया है। इन सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था। जानकारी के लिए बता दें, राज्यसभा की 55 पर चुनाव का ऐलान किया गया था जिसमें से 37 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, जबकि, 18 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था।
मंगलवार को हुई बैठक में चुनाव आयोग ने कहा है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में अगर चुनाव होता है तो मतदान एजेंट से लेकर वोटरों का जमावड़ा लगेगा, जो कि गलत है। अभी हर जगह लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है। ऐसे में चुनाव को टाला जाता है। राज्यसभा की 55 में से 18 सीटों पर मतदान होना था, इसमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर व मेघालय की एक-एक सीट शामिल है
- Advertisement -