- Advertisement -
शिमला। पूर्व सांसद राजन सुशांत ने बीजेपी में शामिल होने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वह शीघ्र ही बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे। सुशांत बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। सुशांत का कहना है कि उन्होंने अपने समर्थकों व शुभचिंतकों से परामर्श व उनके आग्रह पर बीजेपी में शामिल होने के लिए निवेदन किया है।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व पार्टी के प्रति अपनी निष्ठाएं जताते हुआ आने वाले समय में बीजेपी के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। जाहिर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पालमपुर दौरे व पीएम मोदी के शिमला दौरे के दौरान भी सुशांत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। उधर, सुशांत की बीजेपी में वापसी का फतेहपुर बीजेपी ने जोरदार विरोध किया था।
- Advertisement -