- Advertisement -
नई दिल्ली। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष (Rajasthan BJP president) मदन लाल सैनी (Madan Lal Saini) का सोमवार को निधन (dies) हो गया है। शुक्रवार को ही उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। वे राज्यसभा सदस्य भी थे। राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के चलते राज्यसभा की कल की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
सैनी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया।
The passing away of Shri Madanlal Saini Ji is a major loss for the BJP family. He contributed to strengthening the Party in Rajasthan. He was widely respected for his congenial nature and community service efforts. My thoughts are with his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2019
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सैनी के निधन पर शोक जताया है।
Shocked and saddened to hear about the passing away of Sh. Madan Lal Saini ji, President of BJP #Rajasthan. My thoughts and prayers are with his family members. May God give them strength to bear this loss.
May his soul rest in peace.— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 24, 2019
वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) खुद मदन लाल सैनी से मुलाकात करने मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची। जिसके बाद उन्हें एम्स में दाखिल कराया गया।
- Advertisement -