-
Advertisement
लॉकडाउन Unlock होते ही शुरू हुआ Accidents का दौर: चूरू में सड़क हादसे में पांच की मौत
चूरू। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच लगाए गए लॉकडाउन को आज से अनलॉक कर दिया गया है, जिसके बाद से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं राजस्थान में लॉकडाउन अनलॉक होने के पहली दिन ही एक बड़ा हादसा (road accident) पेश आया। सोमवार को चूरू जिले के सुजानगढ़-सालासर सड़क मार्ग पर कार और ट्राले में हुई भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया
The news of a road accident in Sujangarh, #Churu is very tragic in which five people have lost lives. My heartfelt condolences to the bereaved families. May God give them strength to bear the loss. Prayers for speedy recovery of those injured. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 1, 2020
पुलिस के मुताबिक कार में पांच लोग सवार थे। इनमें एक महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष थे। हादसा चुरू के सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव लोढ़सर में हुआ है। मृतक झुंझनू जिले के चिचड़ोली गांव निवासी हैं। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। सुजानगढ़-सालासर सड़क मार्ग पर सालासर की ओर से आ रही आल्टो कार की सामने से आ रहे बड़े ट्राले से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ट्राला कार को घसीटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें: Mandi: बड़े भाई ने की थी पिता की हत्या, छोटे ने नानी को उतारा मौत के घाट
हादसे के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया
इस भीषण हादसे में कार में सवार लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। जिन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान अपना दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया। ट्राला गुजरात के भुज से हरिद्वार जा रहा था। पुलिस द्वारा हादसे के बाद से फरार चल रहे ट्राला चालाक की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार कार और ओवरटेक की वजह से यह सड़क दुर्घटना हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्राला मालिक और चालक की पहचान कर रही है।