-
Advertisement
Rajasthan Royal | Dharamshala | IPL 2023 |
धर्मशाला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दो टी.20 मैचों को लेकर आज राजस्थान रॉयल की टीम भी धर्मशाला पहुंच गई है। टीम का कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एचपीसीए के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। कांगड़ा हवाई अड्डे के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का भी हजूम लगा रहा जो अपने चहेते खिलाड़ी के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 19 मई को राजस्थान रॉयल व पंजाब किंग्स के मध्य खेले जाने वाला मैच काफी रोमांचक रहने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों को पॉइंट टेबल पर बने रहने के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है।