- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। रेल की पटरियां उतारते एक हाइड्रा गाड़ी (Hydra Vehicle) के पलट जाने से राजस्थान (Rajasthan) के युवक की मौत (Death) हो गई है। यह हादसा जंवाल फिलिंग स्टेशन के पास भोल गांव में हुआ। सूचना मिलते ही जवाली (Jawali) पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जहां यह हादसा हुआ है वह रेलवे की जमीन है। इसके चलते जवाली पुलिस रेलवे थाना कांगड़ा (Kangra) में हादसे की सूचना दी।
मरने वाले युवक के एक सहयोगी रोहताश पुत्र गोपी गांव व डाकखाना रतनपुर संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान (Rajasthan) ने बताया कि हम हाइड्रा गाड़ी (Hydra Vehicle) द्वारा ट्रेलर अशोका लेलैंड गाड़ी से रेल की पटरियों को उतार रहे थे। पटरियों को उतारते हुए हाइड्रा गाड़ी (Hydra Vehicle) अचानक पलट गई। राम चंद्र (23) निवासी रायकावाले ढाणी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान गाड़ी की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सहयोगी ने सड़क पर जा रही किसी प्राइवेट गाड़ी को रोककर इस घटना के बारे में बताया।
फिर राम चंद्र को जवाली (Jawali) के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना जवाली (Jawali) थाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद सब-इंस्पेक्टर राम पाल, एएसआई हरीश चंद्र व हवालदार अरुण कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके का मुआयना करते पाया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वो रेलवे विभाग की जमीन है, जिस बारे रेलवे पुलिस कांगड़ा (Railway Police Kangra) को सूचित कर दिया है।
- Advertisement -