Home » News » हिमाचल में वुशु के खिलाड़ी तैयार करने में सहयोग देंगे रजत शर्मा
हिमाचल में वुशु के खिलाड़ी तैयार करने में सहयोग देंगे रजत शर्मा
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 1:10 PM
वी कुमार/मंडी। अगर प्रदेश सरकार हिमाचल में वुशु को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कार्य करती हैं तो वे सेना की नौकरी छोड़ हिमाचल में वुशु के और मेडलिस्टों को तैयार करने अपना पूरा सहयोग देंगे। यह बात म्यांमार के यंगून में हुई विश्व वुशु कप प्रतियोगिता में भारत के लिए तोलू में सिल्वर मेडल लाने वाले वुशु प्लेयर रजत शर्मा ने कही। रजत ऊना जिला के दौलतपुर के रहने वाले हैं और सेना में कार्यरत हैं। रजत ने देश के लिए दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। इसी के चलते वुशु संघ हिमाचल प्रदेश ने मंडी आईटीआई में रजत के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में एसी टू डीसी मंडी राज ठाकुर ने रजत को शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया और रजत को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी। समारोह के उपरांत मीडिया से बातचीत में रजत शर्मा ने कहा कि वे अभी सेना में हैं और उनके कार्य का श्रेय सेना को जाता है, लेकिन उन्होंने आशा जाहिर की है कि आने वाले समय में इस खेल को हिमाचल में और लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार का सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि वे 2005 से वुशु खेल रहे हैं और अभी तक उन्होंने 11 अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लिया है व 5 मेडल अपने देश के लिए लाने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं म्यांमार में भारतीय टीम के लीडर रहे प्रदेश वुशु संध के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश में 128 मेडल इस खेल में प्राप्त किए जा चुके हैं। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से मांग उठाई है कि प्रदेश के मंडी जिला में वुशु की राज्यस्तरीय की एकेडमी खोली जाए ताकि आने वाले समय में इस खेल को और बढावा दिया जाए।