- Advertisement -
नाहन। सिरमौर पुलिस को अवैध शराब( Illegal liquor) का भारी जखीरा बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह सवेरे पौने 6 बजे के करीब राजबन पुलिस( Rajban police) ने एक बोलेरो पिकअप से देसी शराब की भारी खेप बरामद की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। पुख्ता सूचना पर राजबन पुलिस ने चांदनी के समीप नाकाबंदी कर दी।
कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, कॉस्टेबल महिंद्र व कांस्टेबल रणदीप ने मौके पर पहुंची पिकअप (एचपी 17बी- 5967) को तलाशी के लिए रोका। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी से तिरपाल हटाई, पूरी पिकअप शराब की पेटियों से भरी नजर आई। गाड़ी से कुल 100 पेटी बरामद हुई, जिसमें 1200 बोतल देसी शराब पाई गई। शराब का आरोपी कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने कमलेश निवासी शिलाई को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच हेड कॉस्टेबल ओमप्रकाश तोमर को सौंप गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाया जा रहा था। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ( SP Ajay Krishna Sharma) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -