-
Advertisement

विस विशेष सत्र : सदन की कार्यवाही स्थगित करना भूले Bindal, विपक्ष ने ली चुटकी
Last Updated on January 7, 2020 by
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। विधानसभा (Vidhan Sabha) में राज्यपाल ने तीन मिनट से भी कम समय का अभिभाषण दिया। राज्यपाल (Governor) ने प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने कहा विस्तृत अभिभाषण बजट सत्र में दूंगा। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 11 बजकर 30 तक के लिए स्थागित कर दी गई। इसके बाद राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष चले गए व डॉ राजीव बिंदल सदन की कार्यवाही स्थगित करना भूल गए।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
इसी बीच विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज अध्यक्ष की कुर्सी में गए व सदन की कार्यवाही स्थगित की। इस पर विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा राजीव बिंदल मंत्री बनने के चक्कर में कार्यवाही स्थागित करना भूल गए। राजीव बिंदल राज्यपाल को सदन से बाहर छोड़ने के लिए निकले थे।