- Advertisement -
बिलासपुर। उपमंडल झंडूता के लेहड गांव के बीएसएफ (BSF) जवान राजेंद्र गौतम का शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने शहीद जवान को सलामी दी। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी। शनिवार सुबह पांच बजे के करीब जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से उनके पैतृक गांव झंडूता पहुंचाया गया था।
बता दें कि जवान राजेंद्र कुमार गौतम प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बीते 21 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी। शहीद राजेंद्र की माता के अलावा पत्नी और दो बेटियां हैं। वहीं स्थानीय विधायक जेआर कटवाल ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता करने की बात कही। राजेंद्र कुमार गौतम 2004 में फौज में भर्ती हुए थे। बीएसएफ की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह एनडीआरएफ में चले गए। उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
- Advertisement -