-
Advertisement
धूमल की चुनावी राजनीति पर लगाई थी ब्रेक, आज उन्हीं से आशीर्वाद लेने पहुंचे राणा
हमीरपुर। वक्त का तकाजा है, वही राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) आज उस शख्सियत के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जिन्हें 2017 हुए विधानसभा चुनाव में धूल चटाई थी। ये वही राणा है जिनके कारण प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) की चुनावी राजनीति को ब्रेक लग गई थी, आज राणा उन्हीं के दर पर पहुंचे थे। आशीर्वाद लेने के लिए पांव छुए। धूमल ने हाथ मिलाया तो घर आए मेहमान की तरह बैठे। राजनीति क्या-क्या नहीं करवाती, आईना दिखाती है, धूल चटाती है, सिर झुकाती है। वहीं, बातों-बातों में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने बड़प्पन जताते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि अगर टूटे हुए को गांठे ना और रूठे को मनाए ना तो घर नहीं चलता। दोनों की ये मुलाकात आज प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की एवम् आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/lTwklrFfZV
— Rajinder Rana (@Rajinderrana999) March 29, 2024
शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए कांग्रेस के बागी राजेंद्र राणा व इंद्रदत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal) पूर्व सीएम धूमल से मिलने पहुंचे। इस दौरान राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, बीडीसी राजीव कुमार, महासचिव जोगिंदर एवं 2 दर्जन जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे। जाहिर है हमीरपुर में धूमल परिवार के समर्थन के बगैर बीजेपी नेताओं के लिए राजनीति अधूरी मानी जाती है। इसलिए राणा आज धूमल का आशीर्वाद लेने पहुंचे।