-
Advertisement
![Dr-Rajesh-sharma](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/Dr-Rajesh-sharma.jpg)
देहरा से डॉ राजेश को जीताकर लें दोहरा फायदा, विधायकी के साथ होगा फ्री इलाज : राजेंद्र राणा
देहरा। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) में प्रचार का दौर जारी है। शनिवार को हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) ने देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra Assembly Constituency) के खेरियां में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले, देहरा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं-रोजगार मेरी प्राथमिकता
वहीं राणा ने महंगाईए बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ साथ अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी को घेरने का प्रयास किया। राजेंद्र राणा ने दावा किया कि प्रदेश में लोग अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुके हैं और महंगाई, बेरोजगारी से लेकर कई मुद्दों पर बीजेपी (BJP) को जनता के कड़े आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने ना केवल कमरतोड़ महंगाई दी है, बल्कि देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के साथ अग्निवीर योजना के जरिए बहुत अन्याय किया है और यहां के बहादुर नौजवानों के सेना में नियमित भर्ती के रास्ते बंद कर दिए हैं।
![Dr-Rajesh-sharma](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/Dr-Rajesh-sharma1.jpg)
वहीं जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा कि अगले 8 दिन में बीजेपी का हिमाचल से सफाया होने वाला है। जनता को कर्ज और महंगाई के बोझ तले दवाने वाली बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने दावा किया कि आने दिनों में एक बार फिर हिमाचल का सूर्य कांग्रेस की सरकार के साथ उगेगा और हर तरफ विकास होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के दर्द के अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि चुनावी घड़ी में अपनी हार सामने देखकर बीजेपी ने अपना पूरा केंद्रीय नेतृत्व एक छोटे से पहाड़ी राज्य में चुनावी मैदान में उतार दिया है जो बीजेपी की घबराहट और परेशानी को जगजाहिर कर रहा है। इस दौरान डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र आंकड़ों पर आधारित बनाया है। ताकि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही घोषणा पत्र में किए गए ऐलान को पूरा किया जा सके। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्तासीन होते ही 10 दिन के भीतर ओल्ड पैंशन स्कीम लागू की जाएगी। हर महिला के खाते में 1500 रुपए की मासिक पेंशन आएगी जो कांग्रेस का एक बहुत बड़ा तोहफा होगा।