Home » News » संपर्क से समर्थनः लोगों ने राजेश कश्यप के समक्ष खोला मांगों का पिटारा
संपर्क से समर्थनः लोगों ने राजेश कश्यप के समक्ष खोला मांगों का पिटारा
Update: Saturday, September 1, 2018 @ 10:43 AM
सोलन। बीजेपी नेता और विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश कश्यप ने सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सपरून के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता के साथ बैठक की, जिसमें ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। राजेश कश्यप ने भी इन समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखकर उसे जल्द से जल्द सुलझाने का कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान मदन मेहता व अन्य कार्यकर्ताओं ने पंचायत व स्थानीय जन समस्याओं सहित कई मांगे डॉ. राजेश कश्यप के समक्ष रखीं, जिसमें रबौन स्कूल का दर्जा बढ़ाने बारे, सपरून मीडिल स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हाई स्कूल करने, सपरून में हाईटेंशन बिजली की तारों का विस्थापित करना, घटी गांव तक मुद्रिका बस को चलाना, पंचायत के कूड़े का निपटान करवाना, पंचायत की खराब सड़कों का सुधार करवाने जैसी मुख्य मांगें रखी गईं। कुछ समस्याओं का समाधान बैठक के दौरान ही कर दिया गया।
राजेश कश्यप ने इस दौरान उपस्थित जनों को केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनओं की जानकारी दी और इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की कार्यकर्ताओं से अपील भी की। ताकि आने वाले 2019 के चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो सके।