-
Advertisement
राजगढ़: बगैर अनुमति बैठक करने पर कांग्रेस सदस्यों को कारण बताओ नोटिस
राजगढ़। पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस ने राजगढ़ में बगैर अनुमति (Without Permission) से बैठक करने वाले सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी (Show Cause Notice) किया है। दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस के कुछेक कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ के विश्राम गृह में बैठक आयोजित की थी। जबकि इस बैठक को पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस की ओर से स्थगित किया गया था। इसके बावजूद बैठक की गई।
सफाई मांगी
इसे लेकर पच्छाद कांग्रेस ब्लाक के कार्यालय सचिव अनुज ठाकुर की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस में उन्हें स्पष्टीकरण (Clarification) देने और भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराए जाने के लिए चेताया गया है। नोटिस में बैठक के दौरान कांग्रेस हाईकमान पर की गई टिप्पणी को लेकर भी संज्ञान लिया है। इसको लेकर चिंता भी जाहिर की गई। नोटिस में सभी ऐसे कार्यकर्ताओं को आगाह किया गया कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए। सभी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें।