- Advertisement -
नाहन। राजगढ़-नाहन ( Rajgarh-Nahan) मुख्य सड़क मार्ग एक बार फिर पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है। बड़ी चट्टानों के साथ सड़क पर आए भारी मलबे के कारण यह मार्ग दूसरी बार अवरुद्ध हुआ है। इससे पहले शनिवार को भी पूरा दिन यह मार्ग बंद रहा। हालांकि, तीन जेसीबी ( JCB) से सड़क को खोलने का कार्य जारी है लेकिन अभी तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। दोपहर बाद छोटी गाड़ियों के लिए सड़क बहाल होने की उम्मीद है। जबकि शाम तक बड़े वाहनों के लिए भी सड़क बहाल हो सकती है। दरअसल, राजगढ़ से करीब 7 किलोमीटर दूर कोट की ढांक के समीप सड़क पर भारी भूस्खलन ( Landslide) हो रहा है। इसके चलते मार्ग पूरी तरह से बंद हो रहा है।
पहाड़ी से न केवल भारी मात्रा में मलबा, बल्कि चट्टानें भी सड़क पर आ रही है। मौके पर लोक निर्माण विभाग की तीन जेसीबी मशीने लगी हुई हैं, लेकिन अब तक मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमने-सामने पहुंचने वाली बसें वापस जा रही है और सवारियां पैदल अपना सामान उठाए दूसरी तरफ बसों में बैठ कर अपने गंतव्य तक पहुंच पा रही है। उधर विभाग के अनुसार सड़क को यातायात के लिए बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि तीन दिन पहले 20 फरवरी को भी इसी स्थान पर भारी मलबा आने के कारण यातायात ठप रहा था।
- Advertisement -