-
Advertisement
Rajgarh Police ने चिट्टे के साथ ट्रक चालक को किया Arrest
राजगढ़। हिमाचल पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में जगह-जगह पर दबिश देकर नशे का सामान पकड़ रही है। इसी क्रम में जिला सिरमौर की टीम ( Rajgarh Police Team) ने नेरीपुल-सोलन सड़क पर रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक चालक ( Truck Driver) से 26 ग्राम चिट्टा( Chitta) पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- नशे का कारोबार कर रहा था किराना स्टोर मालिक, ढाई किलोग्राम #Charas के साथ #Arrest
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पझौता के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अमित राजटा के नेतृत्व में यातायात चैंकिग के दौरान नेरीपुल-सोलन सड़क मार्ग पर जमधार नाला जघेड़ के समीप एक आयशर ट्रक नम्बर (एचपी 63 ए-4633) को रोका तो ट्रक चालक अनवर पुत्र मोहम्मद यासिन निवासी चकरौट, डाकघर महासू, कोटखाई (शिमला) के कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक भी इम्पाउंड किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page