- Advertisement -
नाहन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) अलर्ट हो गई है। पड़ोसी राज्यों से सटी सीमाओं व बैरियरों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ पुलिस ने नैरीपुल के समीप नाके के दौरान एक व्यक्ति के वाहन से शराब (liquor) की पांच पेटी बरामद की है। जानकारी के अनुसार नैरीपुल के समीप नाके के दौरान वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे वाहन(एचपी16-6785) को तलाशी के लिए रोका।
छानबीन के दौरान वाहन में रायल स्टैग शराब की दो पेटी, देसी शराब की एक और बियर की दो पेटी बरामद की। आरोपी प्रदीप चौहान शराब का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस पर राजगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -