- Advertisement -
मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी मूवीज में दमदार एक्शन और कट्टर फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं। अब रजनीकांत स्टारर और ए आर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दरबार’ (Darbar) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में जो क्रेज है वो देखने लायक है। रजनीकांत के फैंस एक्टर की और फिल्म की पोस्टर पर माला चढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर गुरुवार को फैंस ने मदुरई में जमीन पर रखकर खाना खाया। ये लोग फिल्म की कामयाबी के लिए 15 दिन से उपवास कर रहे थे।
राज्य के सभी थिएटर में सुबह से भारी भीड़ देखी गई। फैंस का पागलपन कुछ इस हद तक देखने को मिल रहा है कि उनके नाम की पूजा की जा रही है। कई फैन्स ने केक काटकर और आतिशबाजी के साथ फिल्म के रिलीज को सेलिब्रेट किया। अब सोशल मीडिया पर भी फैन्स #DarbarFDFS को सुबह से ही ट्रेंड करा रहे हैं। इससे पहले ‘दरबार’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह देखने लायक था। इस फिल्म में रजनीकांत को एक गुस्सैल पुलिसवाला दिखाया गया है जिसका नाम आदित्य अरुणासलम होता है। दरबार, पूरी तरह से रजनीकांत की फिल्म है। कहानी इन्हीं के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत की ये आखिरी फिल्म है।
- Advertisement -