Home»News» राजीव जीवन बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
राजीव जीवन बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
Update: Saturday, September 29, 2018 @ 11:30 AM
- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव एडवोकेट यश वर्धन चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुए। इन चुनावों में अधिवक्ता राजीव जीवन व अधिवक्ता विजेंदर कटोच को निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में अधिवक्ता शशी किरण नेगी को महासचिव पद के लिए चुना गया। नेगी को 276, जबकि यशवीर सिंह को 249 मत प्राप्त हुए। इन चुनावों में हाईकोर्ट के 500 से अधिक वकील मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया।