- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में घुसने की कोशिश में लगे हजारों किसानों के ऊपर पहले तो लाठीयाँ बरसाई गईं और उसके बाद अब खबर मिल रही है कि किसानों द्वारा उठाई गई अधिकांश मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है। बताया गया कि किसानों के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसी दौरान भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत से राजनाथ सिंह ने फोन पर बात भी की है। प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा निकाले गए इस महामार्च को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट पर नाकाबंदी कर ली थी। इस दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का किसानों द्वारा कड़ा विरोध किया गया। यूनियन ने पुलिस की कार्रवाई को जालियांवाला बाग कांड से तुलना करते हुए कहा है कि पुलिस ने भूखे किसानों पर लाठियां भांजकर जनरल डायर की याद ताजा कर दी। बता दें कि इस दौरान गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों की रैली को रोका गया। किसानों के मार्च को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों के खिलाफ पुलिस के बल प्रयोग की निंदा करते हुए किसानों को दिल्ली में घुसने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
- Advertisement -