- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर जयराम सरकार ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि मीट के दौरान मुझे दो लोग एयरपोर्ट पर मिले जिन्होंने ये बात कही। शिमला में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली रोष रैली के दौरान रजनी ने कहा कि ये तो वीरभद्र सिंह ही हैं,जिन्होंने प्रदेश को एक पहचान दिलाई है। पार्टी के इस कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किनारा किया। वह इससे पहले हमीरपुर में भी पार्टी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।
खैर प्रदेश कांगे्रस ने आज केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शिमला में रोष रैली निकाल जमकर नारेबाजी की। रजनी पाटिल ने कहा कि बीजेपी सरकार बेवजह के मुद्दों की तरफ जनता का ध्यान भटकाकर महंगाई को कम करने के लिए कोई कारगर नीति नहीं बना रही है। घरेलू उपयोग आने वाले प्याज, पैट्रोल, गैस की कीमतों को कम करने के लिए जयराम सरकार चुप्पी साधे हुए है। जबकि जनता बुरी तरह से पिस रही है।
- Advertisement -