-
Advertisement
Rajya Sabha Election: कांग्रेस के रास कैंडिडेट सिंघवी ही सुक्खू सरकार का कोर्ट में कर रहे विरोध
Jairam Thakur : शिमला। राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए कल होने वाली वोटिंग से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस के कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) वही है जो हिमाचल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ही वाटर सेस मामले में कोर्ट में केस लड रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंघवी दरअसल उन कंपनियों के वकील है,जो सुक्खू सरकार के वाटर सेस लगाए जाने का विरोध कर रही हैं।
सुक्खू रास चुनाव से पहले कन्फ्यूजन पैदा कर रहे
जयराम ठाकुर ने कहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एजेंट के पास वोट इनवैलिड करने की कोई पावर नहीं होती है। सीएम सुक्खू विधायक दल की बैठक में जो बात कह रहे थे वो गलत है।
कानून व्यवस्था चरमराई
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बडा आरोप लगाते हुए कहा है कि हिमाचल पुलिस विधायकों के फोन टेप कर रही है। दूसरी तरफ शिमला के मालरोड में मर्डर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। उन्होंने विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी व बंबर ठाकुर पर हमले का भी जिक्र किया।