- Advertisement -
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ जारी किसानों का संग्राम अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर भी सुर्खियां बटोर रहा है। रिहाना (Rihanna), ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों के ट्विट (Tweet) करने के बाद मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा लिया है। भड़काऊ ट्विट को लेकर ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर (FIR) भी दर्ज की है। हालांकि जब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से विदेशी हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन (Support) मिलने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि मैं इन लोगों नहीं जानता। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले नवरीत को भी श्रद्धांजलि दी।
शहीद नवरीत सिंह जी को उनके अंतिम अरदास पर समस्त किसान परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बिल वापसी ही घर वापसी है pic.twitter.com/CZdhYOSFpP— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 4, 2021
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मैं किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले विदेशी कलाकारों को नहीं जानता, लेकिन जो भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है वो ठीक है। कौन सा वो हमारा कुछ ले जा रहा है। उधर, राकेश टिकैत ने कहा कि छह फरवरी को देश भर में चक्का जाम किया जाएगा। यह चक्का जाम तीन घंटे के लिए होगा। दिल्ली में चक्का जाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम कुछ नहीं करेंगे। दिल्ली में तो खुद सरकार ने ही किलेबंदी कर रखी है।
इसके अलावा किसान मंच पीएम नरेंद्र मोदी को अभद्र टिप्पणी करने पर जब किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसी कुछ शिकायतें जरूर आई हैं कि कुछ लोग देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी को गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हमारे लोग नहीं हो सकते हैं। कोई भी अगर पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में गाली-गलौज करता है तो वो ये मंच छोड़कर चला जाए। उन्होंने कहा कि हम मंच का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं।
- Advertisement -