- Advertisement -
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान इन दिनों देश भर में जोर शोर से चल रहा है। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र काशी (बनारस) से एक हैरान करने वाली खबर आई है। ताजा मामले में पीएम के शहर वाराणसी में बदबू और गंदगी से रामलीला के दौरान राम-लक्ष्मण को उल्टियां होने लगीं।
मिली जानकारी के मुताबिक काशी में धनेसरा तालाब किनारे आयोजित की गई इस रामलीला के दौरान तालाब से आ रही दुर्गंध से राम-लक्ष्मण की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें उल्टियां होने लगी। इसके बाद रामलीला कर रहे राम लक्षमण घरने पर बैठ गए। इस दौरान राम लक्षमण के साथ रामलीला के अन्य पात्र भी धरने में साथ थे।
अंत में मामला इतना पेचीदा हो गया कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा और अंत में रविवार से तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने का आश्वासन मिला तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद स्वच्छता अभियान की सफलता पर भी सावल उठने शुरु हो गए हैं।
- Advertisement -