- Advertisement -
ज्वालामुखी। मझीण में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 260 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 235 मामलों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
वहीं, प्रशासन की ओर से अपना प्रार्थना पत्र लिखने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए कर्मचारी तैनात किये गए थे। कार्यक्रम में बताया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में कुल 204 मामले प्रशासन के समक्ष आए थे, इनमें से 73 मामलों को जनमंच दिवस से पूर्व हल कर लिया गया था। अन्य मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने मझीण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला उनके साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मझीण पंचायत समेत कुल 13 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निदान किया गया।
कार्यक्रम में मझीण के अलावा साथ लगती ग्राम पंचायतों पीहड़ी, टिप्पर, जरूंडी, नाहलियां, घरना, अलूहा, टीहरी, सियालकड़, द्रीण, सुधान्गल, कोपड़ा और सिल्ल के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामलाल मार्कंडेय ने अधिकारियों से लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने और प्राथमिकता पर इनका निदान करने के निर्देश दिए।
- Advertisement -