- Advertisement -
नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में 70,2044 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है, वहीं मीरा कुमार को 367314 वोट मिले हैं।रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों ने वोट दिया, वहीं 225 सांसदों ने मीरा कुमार को वोट दिया। 21 सांसदों के वोट को खारिज कर दिया गया। गोवा और गुजरात में एनडीए के पक्ष में क्रॉस वोटिंग में हुई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।
राज्यों की लिस्ट –
- Advertisement -