-
Advertisement
परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने ऑनलाइन सत्संग में मांगा आशीर्वाद
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Dera Sacha Sauda chief) राम रहीम पैरोल पर हैं,ऑनलाइन सत्संग कर रहे हैं। हिमाचल की (Jai Ram government of Himachal) जयराम सरकार में (Transport Minister) परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ऑनलाइन सत्संग (Online Satsang) में आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं जसवां-परागपुर (Jaswan-Paragpur) का विधायक हूं,आपसे आशीर्वाद (Seek Blessings) लेने आया हूं। हिमाचल की जनता को आपके दर्शन हों और आपके विचार इनको सुनने को मिलते रहे, उससे बडी बात कोई नहीं हो सकती। । इस पर राम रहीम (Ram Rahim) ने भी जवाब दिया कि मैं हिमाचल के कोने. कोने में गया हुआ हूं। अब तक हिमाचल में 135 सत्संग हुए है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने बदला है खिलाड़ी-मां का किसे मिलेगा चिंतपूर्णी में आशीर्वाद, देखते रहें
हिमाचल प्रदेश के लोग बड़े प्यारे हैं। विक्रम ठाकुर के राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में हाजिरी से चुनाव कनेक्शन साबित होता है। याद रहे कि राम रहीम साध्वी यौन शोषण, पत्रकार छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में रोहतक की सुनारिया जेल (Rohtak Sunaria Jail) में सजा काट रहा है। राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई लेकिन हिमाचल चुनाव कनेक्शन ने सबको चौंका दिया है। राम रहीम की पैरोल (Parole) को लेकर पहले ही हल्ला मचा हुआ है। अब हिमाचल में भी उनका चुनाव कनेक्शन सामने आ गया है।