- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। विधानसभा हलके की विभिन्न सड़कों के लिए पीएम ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में करीब 60 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर करवाई गई है। लेकिन, पिछली प्रदेश कांग्रेस सरकार ने भेदभाव की नीति अपनाई तथा जोगिंद्रनगर हलके की 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित ही नहीं की गई, जिससे हलके में सड़कों की हालत बद से बदतर होती गई। सोमवार को दारट-बगला के पंचायत भवन में बैठक कक्ष का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने यह आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा पंचायतों को सीधे तौर पर धन का आवंटन किया जाता है, जिससे पंचायतों में विकास करवाने में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ रहा। सांसद ने कहा कि दारट-बगला पंचायत में केंद्रीय योजनाओं के तहत 37 लाख रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की गई है। केंद्रीय योजनाओं को रोकने का भी रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र सरकार पर आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार विकास की आंधी हैं और अब हर क्षेत्र में समान विकास की गंगा बहेगी और केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भी होने वाला काम धरातल पर नजर आएगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह सरकार की योजनाओं का खुलकर बखान करें तथा उनसे लाभ भी प्राप्त करें। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हलके को 2-2 नेशनल हाई-वे प्रदान किए गए और फोरलेन का काम भी शुरू होने जा रहा है।
रेल योजनाओं को भी केंद्र सरकार की हरी झंडी दिलाई गई। घटासनी से भू-भूजोत कुल्लू सड़क मार्ग निकाला जाएगा, जबकि साथ लगते द्रंग हलके के घोघरधार में हवाई अड्डा बनाए जाने की भी प्रबल संभावनाएं बलवती हो चुकी हैं। दारट-बगला पंचायत के विकास हेतु सांसद निधि से उन्होने एक लाख रुपये देने का ऐलान किया तथा 10 सोलर लाइटें भी मंजूर कीं। विधायक प्रकाश राणा ने जनता को भरोसा दिलाया कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु वह सदैव तत्पर रहेंगे।
- Advertisement -