- Advertisement -
Ram Swaroop : मंडी। केंद्र सरकार हिमाचल को अध्यात्म पर्यटन योजना के तहत पैकेज स्वीकृत करे , ताकि हिमाचल के धार्मिक स्थल पर्यटन से जुड़ सकें। केंद्र सरकार की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की संसदीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में सांसद रामस्वरुप शर्मा ने यह मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लोग अध्यात्म पर्यटन की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में अध्यात्म पर्यटन की अपार संभावना है। हिमाचल में अनेकों शक्ति पीठ हैं तथा यह तमाम शक्ति पीठ अभी तक पर्यटन से नहीं जुड़ पाए हैं।
हिमाचल जैसे क्षेत्र में कुल्लू में बिजली महादेव, मंडी में बाबा भूतनाथ, पंचवक्त्र मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर, कमरुनाग, पराशर, रिवालसर, शिकारी माता, चौहार घाटी का हुरंग नारायण, कांगड़ा की ब्रजेश्वरी माता, मां ज्वालामुखी व मां चामुंडा, सराहन की माता भीमाकाली के साथ 2018 में रोहतांग टनल बनकर तैयार हो जाएगी तथा अधिकतर पर्यटक लाहौल-स्पीति व कबायली इलाकों की ओर रुख करेंगे। लाहौल-स्पीति के उदयपुर में माता मृकुला, बाबा त्रिलोकीनाथ, स्पीति में कुंजम माता व अन्य कई बहुत पीठ व गोंपा हैं जिन्हें पर्यटन से जुड़ना अति आवश्यक है। कबायली क्षेत्रों में लोगों को तमाम सुविधाएं न मिलने के कारण वह वहां से पलायन कर रहे हैं, जिससे हिमाचल के उन क्षेत्रों की बोली, भाषा व संस्कृति लुप्त होती जा रही है। लाहौल क्षेत्र के चंद्र एवं भागा संगम तांदी में हरिद्वार की तर्ज पर धार्मिक उत्सव आयोजित होता है तथा केंद्र सरकार नॉर्थ ईस्ट की तर्ज पर अध्यात्म पर्यटन योजना के तहत हिमाचल को विशेष पैकेज स्वीकृत करें।
यह भी पढ़ें : सौगातः केंद्र से Himachal को 100 Crore मंजूर
- Advertisement -