- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। हिमाचल से लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) की ओर से पहला नामांकन पत्र आज मंडी ( Mandi) में भरा गया। मंडी संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पर्चा दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में सिर्फ पांच लोगों ने ही प्रवेश किया और औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने राम स्वरूप शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी की तरफ से राम स्वरूप शर्मा ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की प्रचंड लहर चल रही है और प्रचार के मामले में बीजेपी कांग्रेस से कहीं आगे है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी और इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी।
जयराम ठाकुर ने बताया कि आचार संहिता (Code of conduct) लगने के बाद वह अभी तक 35 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और हर जगह लोगों में बीजेपी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है। नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि यह उनका दूसरा नामांकन हैं और वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि देश भर की तरह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता भी नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री (Prime minister) बनाने के लिए पूरी तरह से आतुर है। उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रवाद के नाम पर वोट डाले जाएंगे और परिवारवाद को इसका करारा जवाब मिलेगा।
- Advertisement -