- Advertisement -
नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shriram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के पदाधिकारियों ने 7 लोककल्याण मार्ग पर स्थित पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास पर उनसे मुलाक़ात की। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रबंध महंत नृत्य गोपाल दास समेत ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी को मंदिर मामले पर फैसले की बधाई भी दी और भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या (Ayodhya) आने का न्योता भी दिया। इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी और कामेश्वर चौपाल भी मौजूद थे।
इस दौरान पीएम मोदी ने भी चारों सदस्यों का सम्मान किया और आशा जताई कि जनभावना की आकांक्षा के अनुरूप ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। मुलाकात के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा- ट्रस्ट के सदस्यों की पीएम से शिष्टाचार भेंट हुई। हमने उन्हें श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। चंपत राय ने कहा- ट्रस्ट की दूसरी बैठक अयोध्या में 3 और 4 मार्च को होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने हस्ताक्षर के अधिकार ट्रस्टी अनिल मिश्रा को दिए हैं। मिश्रा ही इस बैठक के बारे में अंतिम फैसला लेंगे। बता दें कि इससे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को हुई थी।
- Advertisement -