- Advertisement -
नितेश सैनी/सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के लेदा गांव के रमनदीप शर्मा ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एमडी व एमएस एनईईटी पीजी परीक्षा 2017) में हिमाचल प्रदेश स्टेट मेरिट लिस्ट में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर 306 वां रेंक प्राप्त किया है। रमनदीप के माता ग्रहणि हैं और पिता व्यवसायी हैं। रमनदीप ने अपनी दसंवी तक की शिक्षा एमजेसीएम पब्लिक स्कूल लेदा में प्राप्त की। उसके उपरांत जमा दो की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर से पूर्ण की।
एमबीबीएस की परीक्षा 2014 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गवमेंट कॉलेज टांडा से कॉलेज में टॅाप करके उतीर्ण की। एमबीबीएस में भी रमनदीप को बच्चों के चिकित्सक विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया था। गौर हो कि एमडी-एमएस एनईईटी पीजी परीक्षा 2017 में देशभर के 1 लाख 30 हज़ार परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी थी और मात्र 31330 ने यह परीक्षा उतीर्ण की। डॉ. रमनदीप शर्मा जरनल मैडिसन में जाना चाहते हैं और राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की दोनों काउंसलिंग में भाग लेंगे। बता दें कि डॉ. रमनदीप एक वर्ष तक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बतौर चिकित्सक सेवाएं भी दे चुके हैं।
- Advertisement -